सिवान के आंदर में बंदर को पकड़ ले गई टीम, ग्रामीणों में खुशी

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के असांव बाजार में पागल बंदर के आतंक से ग्रामीण त्रस्त थे। इस दौरान रविवार की सुबह बंदर ने असांव निवासी अनिरुद्ध बर्णवाल को काट कर घायल कर दिया। इसके पूर्व भी यह बंदर दर्जन भर लोगों को काट कर घायल कर चुका है। इससे आक्रोशित लोगों द्वारा वन विभाग को सूचना देकर इस बंदर को पकड़वाने की गुहार लगाई, लेकिन वन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं करने से ग्रामीणों ने बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाया। मुख्यालय से बंदर पकड़ने वाली टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद उस बंदर को पकड़ने में सफलता मिली। टीम बंदर को पकड़ अन्यत्र लेकर चली गई। ज्ञात हो कि यह पागल बंदर ने असांव गांव निवासी प्रिंस कुमार, शेषनाथ तुरहा, महेंद्र राय, संजय पासी, सुग्रीव तुरहा, मो. जलील, अनिरुद्ध् बर्णवाल समेत दर्जनों लोगों को काट लिया था, जिनका उपचार विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया। बंदर के आतंक से दर्जनों गांवों के ग्रामीण बाजार आना छोड़ दिए तथा वहीं व्यवसायी भी डरे-सहमे अपनी दुकानदारी करने को मजबूर थे। अब बंदर के पकड़े जाने से लोगों में खुशी देखी जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali