- पुरुष व महिला वॉलीबॉल फाइनल मुकाबले को देखने के लिए उमड़ी भाड़ी भीड़
- दोनों विजेता टीम को स्थानीय विधायक ने शील्ड देकर हौसला बढ़ाया
गोपालगंज: जिले के फुलवरिया प्रखंड के मजिरवां कला पंचायत स्थित रामपुर गांव में आयोजित पुरुष व महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में छपरा को हराकर कुसौधी की टीम जीती. जबकि महिला वॉलीबॉल में भोरे को हराकर फुलवरिया की टीम विजेता रही. यह वॉलीबॉल प्रतियोगिता 26 फरवरी को पंचायत के समाजसेवी उपेंद्र सिंह, उमाशंकर गुप्ता तथा बसंत सिंह संयुक्त रूप से फीता काटकर आगाज किया था. रविवार की देर शाम तक वॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में पहले महिला टीम खेलने उतरी. जिसमें भोरे बनाम फुलवरिया की टीम से भिड़ंत हुई. जिसमें फुलवरिया की टीम ने 2.0 से भोरे की टीम को पराजित कर दिया. इस तरह फुलवरिया की टीम शिल्ड पर अपना कब्जा जमा लिया.
इसके बाद पुरुष वालीबॉल की टीम मैदान में उतरी. जिसमें छपरा बनाम कुसौधी की टीम से भिड़ंत हुई. जिसमें टॉस जीतकर छपरा की टीम ने पहले सर्विस की. जिसके बाद दोनों टीमों में रोमांचक वॉलीबॉल की मैच हुई. जिसमें 15 .14 से कुसौधी की टीम ने छपरा की टीम को हराकर फील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया. जीत के पश्चात स्थानीय विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, जिला पार्षद राजकुमार सिंह, समाजसेवी बसंत सिंह, उमाशंकर गुप्ता, राजन मिश्रा, उपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह सहित अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को शील्ड देकर हौसला बढ़ाया. जबकि कमेंट्री कर रहे विपिन सिंह ने हजारों की संख्या में रही भीड़ को अपनी सुरीली आवाज से मंत्रमुग्ध करते रहे. अंत में उपेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।