परवेज अख्तर/सिवान : राष्ट्रीय भोजपुरी समाज की ओर से भगवानपुर कॉलेज परिसर में 12 से 14 मार्च तक राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा। इसकी तैयारी को ले सोमवार को मुख्यालय स्थित मंगलम अतिथिशाला में महाराजगंज सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक सदस्य सह भाजपा नेता मोहन कुमार पद्माकर की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक हुई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. उमाशंकर साहू ने बताया कि 50 से अधिक भोजपुरी के लोक कलाकार और भोजपुरी फिल्मी कलाकार अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक साहू ने बताया कि 12 मार्च को 2 बजे शोभा यात्रा, 13 फरवरी मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन, राष्ट्रीय भोजपुरी कार्यक्रम का शुभारंभ, रंग रूप पत्रिका, भोजपुरी शब्दों के विलुप्तता पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समें विभिन्न प्रदेशों से आए विद्वान भोजपुरी शब्दों के विलुप्तता को पुनः वापस लाने पर जनमानस को जागरूक करेंगे। भोजपुरी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के लिए मंत्र दिया जाएगा। तत्पश्चात भोजपुरी भाषा को संवैधानिक दर्जा देने के लिए ओजस्वी भाषण से जन आंदोलन दिलाने हेतु रूप रेखा तैयार किया जाएगा। बैठक में लालबाबू प्रसाद, बबलू कुमार, मनोज शर्मा, अब्दुल कादिर, अनिल कुमार गुप्ता, शुभनारायन साह, दिलीप कुमार सिंह, माया प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, ललन प्रसाद गुप्ता आदि शामिल थे।
महाराजगंज में भोजपुरी महोत्सव की तैयारी को ले बैठक
विज्ञापन