सिवान में 1478 लोगों को लगाया गया कोविड 19 का टीका

0

परवेज अख्तर/सिवान : सदर अस्पताल व एक निजी स्वास्थ्य केंद्र सहित 20 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड 19 का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के तीसरे चरण में बुधवार को 1478 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन का डाेज दिया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि सदर अस्पताल समेत जिले के 20 केंद्रों पर 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर कोविडरोधी टीका लगाया गया। इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष के बीच के वैसे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें भी कोरोना से प्रतिरक्षित करने के लिए टीका लगाया गया। इस दौरान फ्रंटलाइन वर्क्स को भी टीकाकृत किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दौरान 55 स्वास्थ्यकर्मियों को पहला डोज, 1012 को दूसरा डोज, 205 फ्रंटलाइन वर्क्स को पहला डोज, 169 सीनियर सिटीजन (बुजुर्ग) यानी 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहला डोज तथा 45 से 59 वर्ष के बीच के 39 वैसे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं को कोरोनारोधी वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया 153 वायल उपयोग में लाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali