गोपालगंज: लगभग एक वर्ष बाद दो जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ियों का परिचालन 5 मार्च से

0

गोपालगंज: थावे मसरख रेल खंड पर लगभग एक वर्ष बाद दो जोड़ी आरक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ियों का परिचालन 5 मार्च से शुरू होगा।कोरोना महामारी को लेकर थावे मसरख रेल खंड पर गाड़ियों का परिचालन 23 मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था।रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छपरा कचहरी -थावे एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05122 छपरा कचहरी से सुबह में 5 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी तथा गोपालगंज 8 बजकर 58 मिनट और थावे जंक्सन 9 बजकर 20 मिनट पर पहुचेगी।वही दूसरी तरफ थावे-छपरा कचहरी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05121 थावे जंक्सन से सुबह 9 बजकर 45 मिनट खुलेगी तथा गोपालगंज 9 बजकर 50 मिनट पर एवम छपरा कचहरी दिन के 1 बजकर 20 मिनट पर पहुचेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही दूसरी एक्सप्रेस गाड़ी छपरा कचहरी- थावे गाड़ी संख्या 05124 छपरा कचहरी से दिन में 2 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी। शाम को गोपालगंज 5 बजकर 19 मिनट पर तथा थावे में 5 बजकर 45 मिनट पर पहुचेगी।वही दूसरी तरफ थावे – छपरा कचहरी एक्स्प्रेस गाड़ी संख्या 05123 थावे से शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी।गोपालगंज में शाम को 6 बजकर 26 मिनट और छपरा कचहरी रात को 10 बजे पहुचेगी। बताया जाता है कि ट्रेनों का ठहराव हाल्ट सहित सभी स्टेशनों पर होगा, लेकिन किराया एक्सप्रेस का लगेगा।मेन्टेन्स के लिए रविवार को ट्रेनों का परिचालन नही होगा।इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ कोच एवम एसएलआर/डी के दो कोच सहित 10 कोच लगाएं जायेगे।अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी में भीड़ न हो तथा कोविड -19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना है।