छपरा : परिधान इलेक्ट्रॉनिक मॉल का भोजपुरी फिल्म स्टार ने किया उद‌्घाटन

0

छपरा : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बंगरा के पास परिधान इलेक्ट्रॉनिक मॉल का बुधवार को शुभारंभ किया गया। भोजपुरी फिल्म स्टार गोपाल राय ने फीता काटकर मॉल का शुभारंभ किया। मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, बिनोद राय, पेट्रोल पंप व्यवसायी सरोज सिंह, मुन्ना साह, बिनोद ठाकुर मौजूद रहे। इलेक्ट्रॉनिक दुकान के प्रोपराइटर हेमन्त राय ने सभी आगत अतिथियों को शाल और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मॉल के खुलने से विभिन्न तरह के अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद को आसानी से मिल सकेंगे। मॉल के प्रबंधक हेमंत कुमार राय ने उद्घाटन में आएं सभी आगंतुकों का आभार जताया,साथ ही उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक स्तर की सभी उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज, वासिग मशीन समेत सभी उपकरण उचित रेट और अच्छे मिलेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही उद्घाटन में पहुंचे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार गोपाल राय ने मीडिया के द्वारा भोजपुरी मे अश्लीलता पर बेबाक होकर बात स्वीकारी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का बिहार में विकास न हो होकर बगल के राज्य झारखंड और यूपी में होने की बात बताई। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार दूसरे राज्यों की तरह फिल्म इंडस्ट्री को सब्सिडी दे। भोजपुरी बिहार की भाषा है और भोजपुरी में बनी फिल्म पूरे देश में डंका बजा रही है पर ज्यादातर सूटिंग राज्य से बाहर के यूपी झारखंड में ज्यादा हो रही है। जिस पर उन्होंनेे सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर किया। फिल्म स्टार गोपाल राय ने बताया कि उनकी सैकड़ों भोजपुरी फिल्म में कच्चे धागे, राजा बाबू, सात सहेलियां, निरहुआ चलल लंदन, कुली नम्बर 1 जैसें फिल्में भोजपुरी जगत में सुपरस्टार रही है। वही उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने बताया कि सदूर ग्रामीण इलाके में एक छत के नीचे सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री से अब दूर शहरों में नही जाना पड़ेगा।