गुठनी में अनियंत्रित स्कूल वैन नहर में पलटा, 21 छात्र घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित धनौती बाजार के समीप बच्चों से भरी एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सूखी नहर में पलट गई। इससे उसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आंशिक रुप से घायल हो गए। वैन पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे के वक्त स्कूल वैन में 21 से ज्यादा बच्चे सवार थे। सभी बच्चे गुठनी थानाक्षेत्र के जतौर में संचालित रामलखन स्कूल के थे। बताया जाता है कि विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को स्कूल से लेकर वापस घर छोड़ने जा रही थी। ज्योहीं वैन गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित धनौती बाजार के समीप पहुंची, तभी चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे अनियंत्रित होकर वैन सड़क किनारे सूखी नहर में पलट गई। वहीं मौके का फायदा उठाकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बच्चों की रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा वैन के शीशे को तोड़कर उसमें फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बच्चों का इलाज कराया गया। ग्रामीणों की मानें तो स्कूल वैन का ब्रेक और स्टेयरिंग फेल होने से गाड़ी नहर में पलट गई। नाराज ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल संचालक की लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई है। उन्होंने कहा कि जिस वैन में 6 से 8 बच्चों के बैठने की क्षमता है, उसमें 21 बच्चों को जबरन ठूंस कर बैठाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को अभिभावकों और ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे एसआइ दशरथ सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर कर मामले को शांत कराया।