सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन मामलों की हुई सुनवाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शनिवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सेशन न्यायाधीश एके. झा. की अदालत में तीन मामलों की सुनवाई हुई। पूर्व उप मुखिया विश्वनाथ यादव पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले में शंकर प्रसाद को गवाही के लिए अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत किया गया। शंकर प्रसाद मामले में सूचक है। विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने अदालत में गवाह का मुख्य परीक्षण कराया। हालांकि मुख्य परीक्षण के समय गवाह अपने पूर्व के बयान से विचलित दिखा। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने उक्त गवाह का जिरह किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिरह के दौरान गवाह अपने पूर्व के कथन से मुकर गया। तत्पश्चात अभियोजन के निवेदन पर अदालत ने उसे पक्ष द्रोही घोषित करार कर दिया। इसी अदालत में प्रफुल्ल पटेल मुखिया हत्याकांड मामले में सुनवाई की गई। अदालत ने गवाही के लिए निर्देश जारी कर दिया। एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन मामले में संक्षिप्त सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह तथा रामराज प्रसाद एवं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।