परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद सभागार में शनिवार को आमसभा की बैठक हुई। बैठक में प्रमुख रुप से सदर विधाायक अवधबिहारी चौधरी मौजूद थे। शुरुआती दौर में यह बैठक हंगामेदार रही। हालांकि कई मुद्दों पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई। इस दौरान योजना एवं सफाई को लेकर सबसे ज्यादा सवाल-जवाब किया गया। बैठक में पार्षदों ने पिछले योजना में आवंटित राशि के खर्च का व्यौरा प्रस्तुत करने काे कहा। साथ ही काम पूरे नहीं होने के भी मामले उठाए।
इस पर सभापति सिधु सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार ने योजना में हुई देरी के लिए कोरोना महामारी को जिम्मेदार ठहराया और सदस्यों को संतुष्ट किया गया कि आने वाले दिनों में पुरानी सभी योजनाएं समय से पूरी कर ली जाएंगी। साफ सफाई को लेकर सदस्यों के कई तरह के सवाल थे। सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति से बैठक में रौनक दिखी। रौनक को बढ़ाने के लिए नप प्रशासन ने प्रवेश द्वार से लेकर बैठक सभागार को बैलूनों से सजा रखा था। बैठक में उप सभापति प्रियंका देवी, पूर्व उप सभापति बबलू साह समेत सभी पार्षद एवं नगर परिषद के कर्मी उपस्थित थे।