24 घंटे के अखंड अष्टयाम की भी हुई शुरूआत
छपरा : जिले के मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के चरिहारा गांव में नव निर्मित राम-जानकी मंदिर के पूर्ण निर्माण के बाद चार दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान के तीसरे दिन मूर्ति पूजा और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत हुई। मंदिर में श्री राम-जानकी और भगवान भोलेनाथ प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा बुधवार सुबह वैदिक परंपरा के तहत किया गया। प्रात: काल में लगभग दो घंटे तक नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना आगत संत-महात्माओं व आचार्यो द्वारा किया गया। उसके बाद मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोला दिया गया। मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री राम, मां जानकी, भ्राता लक्ष्मण, भगवान शिव और रामभक्त हनुमान की संगमरमर की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है।
श्री राम व अन्य की प्रतिमा खड़े मुद्रा में तथा रामभक्त हनुमान की प्रतिमा अनुसेवक की मुद्रा में स्थापित है। आकर्षक मंदिर के निर्माण पर लगभग डेढ़ करोड़ का व्यय आया है।जो गांव वालों ने चंदे से बनवाया है। मौके पर यज्ञाचार्य बबन तिवारी ने कहा कि धर्म के साथ-साथ परमधर्म भी होनी चाहिए। अपना कार्य संपन्न करना धर्म है, जबकि अपने कार्य के साथ-साथ परमात्मा से संबंध जोड़े रहना परमधर्म है। मौके पर पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, जाप महासचिव संजय सिंह, चिमनी व्यवसायी युगुल किशोर सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, मुखिया प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह, मंदिर कमेटी अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, रोहित सिंह, आलोक सिंह, पुटुक सिंह, विनय सिंह, अरूण सिंह, धर्मेंद्र सिंह उर्फ बिजली, भीम सिंह, कुंदन सिंह समेत दर्जनों आयोजनकर्ता उपस्थित रहे।