गोपालगंज: डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक

0

गोपालगंज: जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला स्तरीय सभी विभागों का विकास समन्वय से संबंधित प्रतिवेदन की बारी-बारी से समीक्षा की गई। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि दूर प्रोग्राम के अनुसार बैठक किए जाने का निर्देश गया है।जो पदाधिकारी व कर्मी उक्त बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहते हैं उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारी को अपने-अपने विभाग और कार्य का समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश किया गया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी समय प्रबंधन के साथ कार्यों का संपादन करें विद्यालय में योग शिक्षक को योग कराने के निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपना आवास अपना शौचालय निर्माण में गति लाने हेतु सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि 17 मार्च तक सभी योग्य लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे। क्योंकि भारत सरकार द्वारा 21 मार्च तक शत-प्रतिशत कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वही वन विभाग को वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया गया और नहर प्रमंडल को अतिक्रमण होने से बचाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गोपालगंज जिला राजस्व विभाग दाखिल खारिज में संपूर्ण बिहार में प्रथम स्थान पर है। पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य सभी प्रखंड अधिकारी को सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी , पंचायती राज पदाधिकारी , सभी प्रखंड के वीडियो तथा जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।