परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के इंटवा मौजे गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाने कि शिकायत मिलने के बाद पचरुखी सीओ रामानन्द सागर ने विभागीय कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था ताकि की तरफ और विवाद ना हो सके। स्थानीय लोगों ने डीएम को आवेदन देकर कहा था कि इटवा गांव निवासी विक्रमा भगत द्वारा सरकारी सड़क अतिक्रमण करते हुए मकान को बना दिया गया है। जिससे गांव के लोगों को आने जाने में असुविधा हो रही है। इसकी शिकायत के बाद डीएम ने उक्त सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सीओ के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
विज्ञापन