परवेज अख्तर/सीवान: 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिये सोमवार को जिला परिषद परिसर से हरी झंडी दिखाकर कौशल विकास रथ को रवाना किया गया. रथ को हरी झंडी जिप अध्यक्ष संगीता यादव व जीविका के डीपीएस राकेश कुमार नीरज ने संयुक्त रूप से दिखाकर रवाना किया. डीपीएम ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका द्वारा प्रत्येक वर्ष चिन्हित प्रखंडों में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है. जहां युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु चयन होता है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष तीन प्रखंड भगवानपुर हाट प्रखंड में 16 मार्च, सिसवन में 18 मार्च तथा महाराजगंज में 20 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. जहां युवक सहित युवतियों को रोजगार प्रदान करने के लिये चिन्हित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जीविका मेला में चयनित बेरोजगार लोगों को तीन महीने का निश्शुल्क आवासीय ट्रेनिंग दिया जाता है. डीपीएम ने बताया कि जीविका सदैव युवाओं के विकास के लिये तत्पर है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में सात मीहने तक प्रत्येक माह एक हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है. डीपीएम ने बताया कि मेला में स्थानीय प्रखंड के युवाओं के चयन को प्राथमिकता दी जाती है. बावजूद इसके अन्य प्रखंडों के युवाओं के चयन में कोई भेद जीविका नहीं करती है.
कौशल विकास रथ को जिप अध्यक्ष व डीपीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विज्ञापन