परवेज अख्तर/सीवान: उत्पाद विभाग की टीम ने बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी पाकड़ गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी फरार हो गए।पुलिस को देखते ही शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने खोड़ी पकड़ बगीचे से 50 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि इसकी सूचना के बाद इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद एसआई उमेश चंद्र रॉय व सुमेधा कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में टीम गठित कर खोड़ी पाकड़ गांव में छापेमारी की गयी।
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि शराब कारोबारियों ने होली पर्व को लेकर भारी मात्रा में हरियाणा यूपी झारखंड से शराब की खेप उतारकर स्टॉक कर रहे हैं। उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए जिले में टीम गठित कर लगातार छापेमारी कर रही है। स्थानीय पुलिस का भरपूर सहयोग नहीं मिलने से फरार शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जिससे शराब कारोबारी जेल से छूटने के बाद शराब के धंधे में लग जाते हैं। 50 कार्टून शराब की गिनती करने पर 2100 बोतल शराब पाया गया। जिसकी बाजार में कीमत ₹50 लाख रुपए आंकी गयी है। हालांकि इस मामले में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब कारोबारियों को चिन्हित नहीं किया गया है। जल्द ही पहचान पर शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।