गोपालगंज : जिले के थावे प्रखड में राशन कार्ड बनवाने और नाम जोड़ने के लिए 6738 उपभोक्ताओं ने आवेदन जमा किया था।बताया जाता है की नए राशन कार्ड बनने के वावजूद भी कई परिवार के सदस्यों का नाम नही था।राशन कार्ड में सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए लाभुक द्वारा फार्म ख भरकर जमा किया गया था। परिवार के सिर्फ दो लोगों का नाम राशन कार्ड में होने पर अन्य सदस्यों को राशन का लाभ नही मिल रहा था।ऐसे में राशन कार्ड में नाम नही होने से उपभोक्ता परेशान थे।बीडियो मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में नया राशन कार्ड बनवाने और राशनकार्ड में नाम जोड़ने के लिए 6738 आवेदन प्राप्त हुआ था।सभी आवेदन को जांचोपरांत सदर एसडीओ कार्यलय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां एक भी आवेदन पेंडिंग नही है।वही सदर एसडीओ उपेन्द्र पाल ने बताया कि अबतक 4500 उपभोक्ताओं का राशन कार्ड का निपटारा कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि प्रखण्ड से जितने भी आवेदन आ रहे हैं ।उसका जल्द ही प्रकिया पूरी कर दी जा रही है।
गोपालगंज : थावे में राशन कार्ड के लिए 6738 उपभोक्ताओं ने दिया आवेदन
विज्ञापन