…और जनती के जारल जईतु आग के दहेज में

0
dowry murder

हत्या है या आत्महत्या पुलिस कर रही है तफसिस

घटना : जामो बाजार थाना के नौतन गाँव की

परवेज़ अख्तर/सीवान:- “जनती के जारल जैईतु आग के दहेज में पाप नाही करती हो बेटी ससुरा में भेज के “यह उक्त पंक्ति शनिवार को सारण जिले से आये संतोष कुमार सिंह के परिजनों के जुबान से सुनने को मिली।जहाँ उसकी लाड़ली को दहेज के दरिंदों ने दहेज की खातिर बलि चढ़ा दी। और घटना को अंजाम देने के बाद घर के सभी सदस्य घर छोड़ फरार हो गए।जिले के जामो बाजार थाना इलाका के नौतन गांव में दहेज के दरिंदो ने दहेज की मांग पूरी नही होने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी।हालांकि पुलिस इस घटना को लेकर दो तरह से तफसिस शुरू कर दी है।मृतका की पहचान गोल्डी कुमारी पति हिमांशु कुमार सिंह के रूप में पुलिस ने की है।बतादें की मृतका सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर निवासी संतोष कुमार सिंह की पुत्री थी। जिसकी शादी बिगत 24 फरवरी 2018 को जामो बाजार थाना क्षेत्र के नौतन गांव के मुख्तार सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार सिंह के साथ हुई थी।सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि आगे की कारवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की जायेगी।हालांकि इस घटना को लेकर मृतका के मायके वालों के द्वारा दहेज की मांग पूरी नही होने पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए एक नामजद प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है।पुलिस गिरफ्त के डर से दर्ज काण्ड के सभी आरोपित घर छोड़ फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali