परवेज अख्तर/सीवान: नगर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें शब-ए-बरात और होली के पर्व को शांति पूर्वक, प्रेम और भाईचारा के साथ मनाने पर सदस्यों से विचार विमर्श किया. विदित हो कि 28 मार्च को रात्रि में शब-ए-बारात है और उसी दिन होलिका दहन का कार्यक्रम भी निश्चित है. 29 मार्च को होली मनाई जाएगी. ऐसी स्थिति में थानाध्यक्ष महोदय ने 28 मार्च की रात्रि और 29 तारीख को शांति व्यवस्था तथा पुलिस बल व महिला बल एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति पर विचार विमर्श किया. ताकि दोनों पर शांति भाईचारा और प्रेम के साथ मनाया जा सके. बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी सीवान सदर रमेंद्र कुमार ने कहा 28 को शब-ए-बारात और उसी दिन होलिका दहन का भी कार्यक्रम निश्चित है.
ऐसी स्थिति में है शांति समिति के सदस्यों का यह नैतिक दायित्व बनता है कि इसमें सक्रिय रूप से भाग लेकर इस पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ मनावे. बैठक में होलिका दहन के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा, होलिका दहन का स्थान तथा शब-ए-बारात के स्थलों को चिन्हित किया गया तथा शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. उपस्थित लोगों से निवेदन किया गया कि वे शोभायात्रा और शब-ए-बरात के सफल संचालन में अपना सहयोग सुनिश्चित करें. इस बैठक में विकास कुमार सिंह उर्फ जीसु सिंह, शहजाद अहमद घनी, प्रमिल कुमार गोप, राजीव रंजन राजू, फ़जले बाबू, इरफान बाबू, प्रोफेसर असरार अहमद, देवेंद्र गुप्ता, मुकेश कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, कलीम बाबु, सुधीर कुमार जयसवाल, बबलू साह, मुकेश कुमार, सुग्रीव, दयानंद प्रसाद, कृष्णा समेत नगर के अनेक बुद्धिजीवी उपस्थित थे.