पश्चिम चंपारण: 14 मार्च को सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। हैवानियत को अंजाम देने के बाद आरोपित ने लाश को त्रिवेणी नहर में फेंक दिया। गुरुवार को सेमरा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के समीप त्रिवेणी नहर में लाश दिखने के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। जहां आक्रोशित छात्राओं ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसपी किरण कुमार गोरख जाधव को भीड़ ने घेराव किया तथा आरोपित के लिए फांसी की मांग की। दूसरी ओर, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते हैं कि चिउटाहां थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती 14 मार्च को सिपाही भर्ती की परीक्षा देने के लिए बेतिया गई थी। परीक्षा देकर लौटते वक्त बगहा में ही शाम हो गई। जिसके बाद वह एक ऑटो पर सवार होकर घर के लिए निकली। रास्ते में एक- एक कर सहयात्री उतर गए। जब युवती अकेले आॅटो में बच गई तो उसने अपने स्वजनों को फोन कर बताया कि वह आॅटो में है तथा थोड़ी देर में घर पहुंच जाएगी। इसके कुछ देर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। अनहोनी की आशंका से सहमे स्वजन पूरी रात उसकी खोजबीन करते रहे।
अगले दिन अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए चिउटाहां में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें सेमरा थाना क्षेत्र के कटकुईया गांव निवासी आटो चालक राजू बैठा को नामजद किया गया। इधर, पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तथा सेमरा पुलिस की मदद से राजू बैठा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच गुरुवार को युवती की लाश मिलने के बाद आरोपित टूट गया और अपने कुकर्माें की कहानी पुलिस को सुना दी। एसपी ने बताया कि आरोपित ने दुष्कर्म व हत्या की बात को स्वीकार किया है। इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर कुकर्मी को सजा दिलाई जाएगी।