बिहार के बगहा में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, तनाव

0

पश्‍चिम चंपारण: 14 मार्च को सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। हैवानियत को अंजाम देने के बाद आरोपित ने लाश को त्रिवेणी नहर में फेंक दिया। गुरुवार को सेमरा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के समीप त्रिवेणी नहर में लाश दिखने के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। जहां आक्रोशित छात्राओं ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसपी किरण कुमार गोरख जाधव को भीड़ ने घेराव किया तथा आरोपित के लिए फांसी की मांग की। दूसरी ओर, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताते हैं कि चिउटाहां थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती 14 मार्च को सिपाही भर्ती की परीक्षा देने के लिए बेतिया गई थी। परीक्षा देकर लौटते वक्त बगहा में ही शाम हो गई। जिसके बाद वह एक ऑटो पर सवार होकर घर के लिए निकली। रास्ते में एक- एक कर सहयात्री उतर गए। जब युवती अकेले आॅटो में बच गई तो उसने अपने स्वजनों को फोन कर बताया कि वह आॅटो में है तथा थोड़ी देर में घर पहुंच जाएगी। इसके कुछ देर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। अनहोनी की आशंका से सहमे स्वजन पूरी रात उसकी खोजबीन करते रहे।

अगले दिन अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए चिउटाहां में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें सेमरा थाना क्षेत्र के कटकुईया गांव निवासी आटो चालक राजू बैठा को नामजद किया गया। इधर, पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तथा सेमरा पुलिस की मदद से राजू बैठा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच गुरुवार को युवती की लाश मिलने के बाद आरोपित टूट गया और अपने कुकर्माें की कहानी पुलिस को सुना दी। एसपी ने बताया कि आरोपित ने दुष्कर्म व हत्या की बात को स्वीकार किया है। इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर कुकर्मी को सजा दिलाई जाएगी।