पूर्व में ही हो चुकी थी महिला की मौत
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सिवान-सोनहो मुख्य मार्ग के एसएच 73 पर निजामपुर गांव समीप सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक एंबुलेंस और कार की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में एंबुलेंस में जा रही एक महिला की मौत हो जाने की बात उसके परिजनों के द्वारा कही गर्इ।जबकि सदर अस्पतालकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की मौत पूर्व में ही दूसरी जगह सड़क दुर्घटना में हो चुकी थी।और घायल महिला को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लेकर आया गया था।जहाँ मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुधीर कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया था।परिजन जैसे ही उसे अपने घर लेकर एम्बुलेंस से घर जा रहे थे की उक्त स्थान पर शव लेकर जा रही एम्बुलेंस से पटना की ओर से आ रही एक कार से सीधी टक्कर हो गई।जिससे कार में सवार सह केनरा बैंक सिवान के प्रबंधक सूर्यनारायण यादव व उनकी पत्नी सरिता देवी आंशिक रूप से घायल हो गए।उक्त घटना के बाद मृत महिला के परिजन हंगामा कर इसी कार की टक्कर से महिला की मौत हो जाने की बात कहकर हंगामा करने लगे।कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।बतादे की घटना के पूर्व मृत महिला के परिजन उसका शव पोस्मार्टम कराने के डर से सदर अस्पताल से लेकर भागे थे।घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सिसई उत्तर टोला निवासी स्वर्गिय पीर मोहम्मद अंसारी की पत्नी सलमा खातून (55) अपने बेटे के साथ अपने रिश्तेदार के घर से लौट रही थी। इसी क्रम में अफराद के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। घटना में सलमा के सिर में गहरी चोट लगी थी। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गाड़ी में ही चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसे एंबुलेंस से लेकर परिजन वापस जा रहे थे, तभी निजामपुर गांव समीप पटना से कार में सवार होकर केनरा बैंक के प्रबंधक सूर्यनारायण यादव अपनी पत्नी के साथ सिवान आ रहे थे। इसी बीच इनकी गाड़ी की टक्कर एम्बुलेंस हो गई।उधर घटना की सुचना पाकर सराय ओपी व नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।तथा दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर पुलिस छानबीन कर रही है।बतादें की मृत महिला के पोस्मार्टम के डर से शव को लेकर सदर अस्पताल से जा रहे थे।लेकिन उसी शव को हाइट्रेक ड्रामा बनाने की वजह से शव का पोस्मार्टम कराया गया।पुलिस सदर अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला।