परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के साहसरांव पंचायत के सोनवर्षा गांव में हो रहे अवैध खनन के मामले में सीओ युगेश दास ने संज्ञान ले लिया है. शनिवार को सीओ जब खनन स्थल पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर मिट्टी लदा हुआ पाया. सीओ की गाड़ी देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. जबकि जेसीबी वाला चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग खड़ा हुआ. सीओ द्वारा ट्रेक्टर को जप्त कर थाना लाया गया. ट्रॉली रास्ते में पंचर हो गई तो उसे चौकीदार के हवाले किया गया. ग्रामीणों ने आवेदन देकर अवैध खनन को तत्काल रोकने की मांग की थी. उक्त जमीन ग़ैरमजूरवा है जो सरकारी है. उस पर जल जीवन हरियाली योजना से पेड़ लगाने की योजना थी. इसी बीच सड़क निर्माण करा रहे संवेदक द्वारा जेसीबी से काफी गहरा गड्ढा बना दिया गया है. जो भविष्य में जानलेवा सिद्ध हो सकता है. इस संबंध में सीओ युगेश दास का कहना है कि हल्का कर्मचारी के दिये प्रतिवेदन के आधार पर अवैध खनन का मामला दर्ज किया गया जाएगा. फिलहाल ट्रैक्टर को जप्त किया गया है.
भगवानपुर के सोनवर्षा में अवैध खनन के मामले में सीओ ने स्थल से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जप्त
विज्ञापन