भगवानपुर हाट: केवीके में विश्व जल दिवस पर हुआ कार्यक्रम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित . कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडेय व केवीके वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने सयुक्त रूप से दिप जलाकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कुमारी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया. जल संरक्षण पर जोड़ देते हुए कहा कि धरती पर 71 प्रतिशत जल में मात्र 3 प्रतिशत जल ही पीने योग्य है. जबकि व्यक्ति को स्वास्थ्य रहने के लिए प्रति व्यक्ति 3 से 4 लीटर पानी आवश्यक है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जल ही जीवन है जल के बिना जीवन अधूरा है.सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडेय ने जल संरक्षण पर जोड़ देते हुए कहा कि परम्परगत जल के स्रोतों की संरक्षण कर जल को बचाया जा सकता है. कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस के मंडल,डॉ. वरुण,डॉ. आर के मंडल,कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने जल के महत्व व संरक्षण पर प्रकाश डाला.कार्यक्रम में सारण जिला व सीवान जिला के किसान शामिल हुए. जिसमें में राष्ट्र सृजन अभियान बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमिताभ कुमार, दारा सिंह, अभिषेक रस्तोगी, राजेश कुशवाहा, रजनीश कुमार, वसीम अंसारी, दिपांसु कुमार, राजू कुमार, सोनू चौधरी, राकेश कुमार, विकेश कुमार, अनिल कुमार यादव, मंटू कुमार सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे.