सिवान में एआईएसएफ का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन संपन्न

0

55 सदस्यीय राज्य परिषद एवं 23 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सीवान: देश के पहले छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन का 32 वां बिहार राज्य सम्मेलन सोमवार को संपन्न हो गया. तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन 55 सदस्यीय राज्य परिषद, 23 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी गठित की गई. सम्मेलन में सर्वसम्मति से अमीन हमज़ा को राज्य अध्यक्ष, रंजीत पंडित को राज्य सचिव, भाग्य भारती एवं रजनीकांत कुमार को राज्य उपाध्यक्ष, राहुल कुमार यादव एवं जन्मेजय कुमार को राज्य सह सचिव और गरूण प्रियम को राज्य कोषाध्यक्ष चुना गया. सम्मेलन में शिक्षा-स्वास्थ्य एवं रोजगार के सवालों को लेकर राज्यव्यापी चरणबद्व आंदोलन आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया गया. आगामी 8 अप्रैल को असेंबली बम कांड दिवस पर शिक्षा-स्वास्थ्य एवं रोजगार के हालात को लेकर जिला समाहरणालयों पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में 32 जिलों के 279 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान रंजीत पंडित, सबीना खातून, जन्मेजय कुमार एवं किशोर कुमार की चार सदस्यीय अध्यक्षमंडली ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की. सम्मेलन की शुरूवात 19 मार्च को हुई थी.