परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हरिया बाजार पर न्यायालय के आदेश पर प्रशासन द्वारा दिलवाए गए कब्जे के बाद द्वितीय पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्रथम पक्ष के लालबाबु सिंह बरियारपुर निवासी ने कहा है कि उन्हें जान से मार देने की साजिश द्वितीय पक्ष के लोगों द्वारा की जा रही है. लालबाबु सिंह ने प्रशासनिक कब्जा दिलाये जाने के दो-तीन दिन बाद द्वितीय पक्ष के तीन दर्जनों लोगों के इकठ्ठा हो मारपीट करने, फायरिंग करने व दो लाख रुपये रंगदारी मांगने की बात अपने दिए आवेदन में बताई है.
उन्होंने द्वितीय पक्ष के लालबाबु सिंह, काशीनाथ सिंह, नागमणि सिंह, मालबाबु सिंह, विपिन सिंह, राजेन्द्र सिंह, सत्यदेव सिंह, रवि कुमार सिंह, बलिंद्र सिंह, अनूप कुमार सिंह, अनिस कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, राजधन कुमार सिंह, अमरजीत यादव, श्रीराम यादव, बीजू यादव, दिनेश यादव, कामेश्वर ओझा, त्रिलोकी सोनी, दीपमणि सिंह सहित दर्जनों अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्रशासनिक कब्जे के दिन सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया था. अब एक बार फिर मारपीट की खबर प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.