परवेज अख्तर/सीवान:
इन दिनों बड़हरिया थाना पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होते जा रही है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस पर इसका कोई असर नहीं है। आए दिन लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के बाद भी पुलिस के कानों तक जूं नहीं रेंग रही है। नतीजा यह है कि सक्रिय अपराधकर्मियों के भय के कारण क्षेत्र के लोग खौफजदा की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।अब उनके समक्ष ऐसी हालात उत्पन्न हो गए हैं कि अब जाएं तो जाएं कहां ? इसी कड़ी में सोमवार की रात्रि सक्रिय अपराधकर्मियों ने थाना क्षेत्र के हलीम टोला स्थित अलादी टोला में एक युवक के मुंह में गोली मार मौत की नींद सुला दी। उक्त घटित घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई तथा ग्रामीणों में खौफ व्याप्त हो गया। मृतक की पहचान उपेंद्र यादव सियाड़ी कर्ण के जवाहर चौधरी का पुत्र बताया जाता है. जो किसी काम से हलीम टोला स्थित अलादी टोला में गया हुआ था कि सक्रिय अपराधियों ने उसके मुंह में सटाकर गोली मार दी। जिससे मौके वारदात पर उसकी मौत हो गई।
उधर उक्त घटित घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर को दी। उधर सूचना पाते ही पुलिस दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर पंचनामा के आधार पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है। उधर उनका यह जवाब जब आम जनमानस के बीच सार्वजनिक किया गया तो उनका रटी रटाई जवाब आम लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रही है। आम जनमानस का कहना है कि जब कोई घटना घटित होती है तब कुछ देर के लिए बड़हरिया पुलिस सजग हो जाती है।उसके बाद पुनः पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाती है।जिसके चलते क्षेत्रों में अपराधियों के फन उठते जा रहे हैं।और हम सभी लोग खौफ की जिंदगी जीने को मजबूर है।