गोपालगंज: जिले के थावे प्रखड़ के सभी पंचायत भारत सरकार के नेट सुविधाएं से फाइबर नेट सुबिधा से लैस होगी। इस क्रम में थावे में सेंट्रल से आए, पांच सदस्यीय टीम द्वारा प्रखड़ में भारत सरकार की कॉमन सेंटर एवं जन सेवा केन्द्र के संचालको के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन थावे में किया गया। प्रशिक्षण शिविर में सीएससी अजिताभ कुमार व जिला प्रबधक, एवं जिला समन्वयक द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार से सबंधित ऑनलाइन सेवाओ का प्रशिक्षण विस्तृत रूप से दिया गया।फाइबर योजनाओं के तहत प्रत्येक पंचायत के पांच राजस्व गावो में पांच सरकारी एफटीटीएच कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है।
जिसमे प्रखड के वृंदावन, विदेशी टोला, एकडेरवा, सहित सभी पंचायत के हर गांव में फाइबर कनेक्शन दिया गया है।फाइवर ऑन लाइन कनेक्शन सरकारी भवन,सरकारी स्कूल,पोस्ट ऑफिस और प्रखंड मुख्यालय सहित सभी कार्यलय में दिया जा रहा है।कई पंचायतों में भारत सरकार द्वारा फाइबर ऑनलाइन नेट कनेक्शन चालू कर दिया गया है। जबकि प्रखण्ड में 11 पंचायत है।शेष पंचायतों में कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है।जो हर हालत में 31 मार्च तक पूरा कर लेना है। उन्होंने बताया कि हमारे में नेतृत्व में थावे, हथुआ व गोपालगंज के सभी पंचायतों के हर गांव में फाइबर ऑनलाइन सेवा प्रदान की जा रही है।मौके पर कॉमन सेंटर व सेवा संचालक शामिल रहे।भारत सरकार के नेट सुविधाएं से सभी पंचायते होगी