गोपालगंज: एक वर्ष बाद सिवान थावे गोरखपुर गाड़ी का परिचालन 27 मार्च से शुरू होगा। कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जाएगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ ना हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन हो सके। जिसका परिचालन प्रतिदिन होगा।रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05153 सिवान गोरखपुर डेमू सिवान जंक्सन से सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी।
थावे जंक्सन 8 बजकर 34 मिनट ,कप्तानगंज 11 बजकर 15 मिनट औऱ गोरखपुर जंक्सन दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर पहुचेगी। वही दूसरी तरफ गोरखपुर सिवान गाड़ी का परिचालन 30 मार्च से होगा।अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05154 गोरखपुर सिवान डेमू गोरखपुर से शाम को 7 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी। कप्तानगंज 8 बजकर 25 मिनट, थावे जंक्सन रात में 11 बजकर 10 औऱ सिवान 12 बजकर 10 मिनट पर पहुचेगी। इन विशेष गाड़ियों में डेमू के कुल 8 कोच लगाए जाएंगे।कोविड 19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना है।