सिवान में तीन अलग-अलग जगहों से शराब बरामद, दो गिरफ्तार

0
sharab baramad

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने होली को देखते हुए विशेष अभियान के दौरान शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में लगी है. इसी दौरान पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर श्यामपुर बाजार के समीप सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंच पुलिस ने जांच किया तो एक व्यक्ति भागने लगा, जहां तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 500 एमएल का एक शराब की बोतल पाई गई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इस्माइल शहीद तकिया निवासी निजामुद्दीन अली के पुत्र शहजाद अली है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी तरफ गुप्त सूचना के आधार पर सुत्ता फैक्ट्री मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान यूपी से तीन पहिया स्कूटी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्त सूचना मिली थी कि एक विकलांग स्कूटी के सीट के नीचे शराब लेकर आ रहा है पुलिस ने जांच किया तो सीट के नीचे से 60 बोतल शराब बरामद की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियांय निवासी ज्वाला चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार यादव है.तीसरी ओर ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में छापेमारी की गई तो पुलिस ने 432 बोतल शराब बरामद कर लिया जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा. इधर पुलिस फरार शराब तस्कर रविंद्र राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.