हसनपुरा में लगा 370 लोगों का कोविशील्ड का टीका

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा व अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत 370 लोगों का कोविसील्ड का टीका लगाये गये. इस दौरान बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया. वैक्सिनेशन के बाद नोडल पदाधिकारी डॉ अमरनाथ चौरसिया, डॉ अनिरुद्ध शर्मा, डॉ माहे कायनात, डॉ महेंद्र कुमार की देख-रेख में 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां सभी का पल्स, बीपी, सुगर व ऑक्सीजन रेट की जांच कर सामान्य पाए जाने के उन्हें घर भेजा गया.वहीं अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर 240 व हसनपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 130 सहित 370 वयस्क लोगों को टीका लगाया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका द्वारा इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है. टीकाकरण के तीसरे दिन जहां उन्होंने ने 70 के लक्ष्य के जगह 117 लोगों को टीका लगवाया. मौके पर डाटा ऑपरेटर अनिरुद्ध कुमार, राजीव सिंह राठौर, नीरज कुमार, विवेकानंद, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार के अलावे सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता व आशा फेसिलिटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.