परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव में काली मंदिर में भक्ति गीत बजाने को लेकर पंचायत के सरपंच ने दबंगई दिखाते हुए अपने समर्थकों के साथ स्थानीय लोगों की पिटाई कर दी।मारपीट की घटना के बाद गांव के लोगों में तनाव व्याप्त है।इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को भी थोड़ी देर के लिए लोगों के आक्रोश सामना करना पड़ा। स्थिति को अनियंत्रित देखते हुए पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा।आक्रोशित लोगों का कहना था कि सरपंच द्वारा भक्ति गीतों को बजाएं जाने से मना किया जा रहा था।
इसके बाद स्थानीय लोग भक्ति गीत बजाए जाने की ज़िद पर करने लगे। इसका विरोध करने पर सरपंच ने दो परिवार के लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दिया। मारपीट की घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। लोगों के हंगामे के बाद सरपंच घर छोड़कर फरार हो गया। उन लोगों का कहना था कि जब मंदिर में भक्ति गीत बजाए जाते हैं। उस समय सरपंच द्वारा भक्ति गीत बजाए जाने का विरोध किया जाता है। सरपंच द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़े गीत बताने के लिए जबरन दबाव बनाया जा रहा था।जिसका लोग अक्सर विरोध करते रहते हैं। फिलहाल हजपुरवा गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।