अनियंत्रित ट्रक से हुई दर्दनाक हादसा
मृतक की पहचान मैरवा जदयू के छात्र नेता अनुराग दूबे के पिता के रूप में
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा-सिवान मुख्यमार्ग के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित लोडेड ट्रक के चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। यह दुर्घटना देख लोगों का कलेजा दहल उठा। ओवरब्रिज के रेलिंग और ट्रक से दबकर मृतक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद लोगों को दौड़ता देख ट्रक चालक ट्रक से कूद कर भाग गया। कुछ देर के बाद मृतक की पहचान कर ली गई। वह एक शादी समारोह से लौट रहा था। मैरवा थाना क्षेत्र के छेनीछापर निवासी गृजेश दुबे कबीरपुर पंचायत के पटखौली में अपने मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद साइकिल से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर सामने से आ रहे नियंत्रित आलू लदे ट्रक के चपेट में आ गया।
ट्रक को अपनी ओर आता देख उसने किनारे होने की कोशिश की, लेकिन ट्रक ने उसे ओवर ब्रिज के रेलिंग पर इस तरह दबाया कि उसके धड़ के दो टुकड़े हो गए। ट्रक ओवरब्रिज के रेलिंग पर टकड़ा लुढ़क गया। इसके बाद ड्राइवर घबरा कर ट्रक से कूद कर भाग गया। घटना देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे लोगों को समझा कर मना लिया। हालांकि बड़े वाहनों का आवागमन एक घंटे तक प्रभावित रहा। कुछ देर के बाद मैरवा पुलिस भी वहां पहुंच गई। वहां एकत्रित भीड़ मृतक की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई थी। इसी दौरान किसी ने मृतक के छेनीछापर निवासी होने के संदेह पर मोबाइल फोन से फोटो खींच कर पहचान के लिए छेनीछापर के कुछ लोगों को भेज दिया। इसके आधार पर मृतक की पहचान छेनीछापर के ही गृजेश दुबे (50)के तौर पर की गई। मृतक की पहचान होते ही उसके परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें समझा कर शांत कराने की कोशिश की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये मृतक के परिवार को दिए। वहीं कबीर अंत्येष्टी के तीन हजार रुपये भी दिए गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उसके नंबर के आधार पर पुलिस चालक की जानकारी जुटाने लगी है।उधर मृतक मैरवा के जदयू के छात्र नेता अनुराग दूबे की पिता जी है।छात्र नेता अनुराग दूबे के पिता के आकस्मिक निधन पर जदयू के इंद्रदेव सिंह पटेल ,मुर्तुजा अली कैसर,लालबाबू सिंह,अमीरुल्लाह सैफी, मुर्तुजा अली पैग़ाम, अब्दुल करीम रिज़वी, निकेशचन्द्र तिवारी ,सुशील गुप्ता,चन्द्रकेतु सिंह, मंसूर आलम,आदि ने शोक ब्यक्त करते हुए कहा की हमारी पार्टी शोक सम्पत परिवार के साथ हर सम्भव है।