सिवान: मोदी सरकार किसानों की मांगे पूरी करें नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा: डॉ. विधुशेखर

0

परवेज अख्तर/सिवान: प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला समाहरणालय के समीप कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा.विधुशेखर पाण्डेय की अध्यक्षता में गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान वर्तमान किसान आंदोलन के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कालाबाजारी व जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कानून बनाया था।लेकिन मोदी सरकार ने जमाखोरी करने के लिए कानून बना रही है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एमएसपी के लिए कानून नहीं बनाने के वजाय केवल घोषणाएं कर रही है।कांट्रेक्ट फार्मिंग के नाम पर किसान सशक्तिकरण एवं संरक्षण कानून के जरिए उन्हें अपने ही खेत में मजदूर बना देना चाहती है। वही किसानों को कानूनी अधिकार से वंचित कर देना चाहती है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के किसानों को आंदोलन में पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि मोदी सरकार या तो किसानों की मांग को पूरी करनी होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अन्यथा किसानों का देशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा।मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दूबे,विनयचंद्र श्रीवास्तव,मथुरा पंडित,राजाराम सिंह,उमाशंकर प्रसाद,मंगल मांझी,रूदल बागी,प्रमोद चौधरी,उपेंद्र कुमार पाण्डेय,अखिलेश सिंह, कौसर इमाम रिजवी,अजीत उपाध्याय,बच्चा तिवारी, बच्चा सिंह,शमीम अहमद खान,लालबाबु खरवार,सुरेश पाण्डेय,कृष्ण बिहारी दीक्षित,अमितेश पाण्डेय,हाफिज जुबैर आसिम,मेराज अहमद,जवाहर भाई,नथुनी मांझी, उमाशंकर साह,हरिशंकर तिवारी,विजय शंकर दुबे, जयनाथ सिंह,जाबेद अली,सुशील कुमार सिंह,सुजीत सिंह,परशुराम सिंह,कमल किशोर ठाकुर,गोपाल प्रसाद, अफाक खान,नवल किशोर वर्मा,ध्रुव लाल कुशवाहा, केशव कुमार,जगरनाथ सिंह,शैयद आजाद अहमद,अनंत तिवारी आदि थे।