परवेज अख्तर/सिवान : शहर के महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय चौक के समीप एक चिकेन दुकान पर चिकेन खरीदने के दौरान हुए विवाद में गुरुवार की देर संध्या दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुआ. पथराव के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट लगी. इस मामले में चिकेन दुकानदार टड़वा गांव निवासी एकरामुल हक खान के पुत्र निहाल खान ने नौ लोगों अजय बासफोर, रवि बासफोर, जयप्रकाश बासफोर, दीपक बासफोर, भूतल बांसफोर, संजय बांसफोर, दुर्गा बांसफोर, नागेंद्र बासफोर और बिट्टू बांसफोर को नामजद किया है. उसने आवेदन में यह भी कहा हैं कि मालवीय चौक स्थित एक चिकेन दुकान पर दलित बस्ती के लड़के चिकेन खरीदने के लिए गए थे और चिकेन ले लिया.
जब उपरोक्त व्यक्ति से पैसा मांगा तो वह गाली गलौज करते हुए पैसे देने से इनकार करने लगे और आपने आपको रंगदार कहते हुए दुकान में तोड़फोड़ करने लगे तथा इसी दौरान उन लोगों द्वारा बिस हजार पांच सौ रुपये रंगदारी पूर्वक लूट ली. जब दुकानदार द्वारा पैसे छीनने से रोकने का प्रयास किया गया तो उसी के मीट काटने वाला दाब से उसके सिर पर प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया तथा लाठी डंडे से मारपीट की गई. जिसके बाद चंद मिनटों पर 50 से 60 के संख्या में अज्ञात व्यक्ति आये और पत्थरबाजी करना शुरू कर दिए. हंगामा देख लोग जुट गए और जल्दी भयंकर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस इस मामले में शामिल अजय, रवि, जयप्रकाश, भूटल तथा दीपक बांसफोर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.