भगवानपुर में महिला सशक्तिकरण पर अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट ने दी ब्याख्यान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर प्रखंड के एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण पर अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट हीरालाल यादव ने छात्राओं के बीच “बेचारी/असहाय मत बनों, बहादुर और संघर्षशील बनों” विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने व्याख्यान के दौरान छात्राओं में संघर्षशील बनने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने ने अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावल से ऑनलाइन बातचीत कर छात्राओं को प्रेरित करने के लिए कल्पना चावला के अंतिम संदेश को सुनाया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने ने परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव, अशोक चक्र विजेता नीरजा भनोट, मेजर संदीप कुमार, देश की सबसे छोटे कद की आईएएस आरती डोगरा, आंख से दिव्यांग आईएएस प्राणजी पाटिल आदि के प्रेरक प्रसंग को सुनाया. उन्होंने के कहा कि मेरी सबसे खूबसूरती मेरा काम है. कार्यक्रम में प्राचार्य लालबाबू कुमार ने साल देकर सम्मानित किया. व्याख्यान के उपरांत हीरालाल यादव ने विद्यालय के परिसर में कल्पना चावला के स्मृति में महोगनी के दो पौधा लगया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिंह, पत्रकार दीनबंधु सिंह, सुजाता कुमारी, ज्योति कुमारी सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल रहीं.