सिवान में वार्ड पार्षद ने रक्तदान कर बच्चे की बचाई जान

0

परवेज अख्तर/सिवान: डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम ने एक बार फिर इंसानियत मिसाल पेश कर एक थैलेसिमिया के मरीज को रक्तदान कर जान बचायी. बहुत दिनों से ब्लड बैंक कभी-कभी कुछ ग्रुप खत्म ब्लड होते रहते है. शुक्रवार को एक ऐसा केस आया. एक थेल्सिमिया बच्चा अरमान अली जो रसुलपुर का रहने वाला था. उसकी हालत बहुत खराब थी. उसको ए पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी और उस ग्रुप का ब्लड बैंक नहीं था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बच्चें की हालत खराब होते जा रही थी. जैसे ही डीबीडी टीम को इसकी जानकारी हुयी. सभी कार्यकर्ता सक्रिय हो गये. सदस्यों ने पता किया कि शेख मुहल्ला के वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद को बुला के उस बच्चे की मदद की. वहीं साथ में मौजूद डीबीडी टीम के संस्थापक शाहिल मकसूद ने बताया कि कभी ऐसी स्थिति आती है, जब ब्लड बैंक उस ग्रुप का ब्लड नहीं होता है. पता चलने परंतु टीम मदद करती है. वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद द्वारा रक्तदान कर बच्चे की जान बचाने के लिए टीम के सदस्यों ने धन्यवाद दिया.