परवेज अख्तर/सिवान : नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने गोरखपुर से सीवान आ रहा है एक युवक को अपना शिकार बना लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक पटना गया हुआ था और पटना से गोरखपुर चला गया था. जिसके बाद होली मनाने के लिए वह अपने घर को लौट रहा था.
विज्ञापन
ट्रैन नहीं मिलने के कारण वह बस की सफर कर सिवाना रहा था जहां नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे अपना शिकार बना लिया. मिली जानकारी के अनुसार युवक महादेव क्षेत्र के अस्पताल रोड में नशे की हालत में पाया गया स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के पलटूहाता गांव निवासी मोतीलाल का पुत्र विकास के रूप में की गई इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

















