रघुनाथपुर में निशुल्क जांच शिविर में 300 मरीजों का हुआ इलाज

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के संठी गांव निवासी व नस रोग के विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार ने होली के मौके पर गांव पहुंच कर जांच शिविर का आयोजन अपने आवास पर किया. इस दौरान आसपास के गांव सहित यूपी के भी मरीज अपनी परेशानी को लेकर जांच शिविर में पहुंचे थे. जांच के क्रम में मरीजों को चिकित्सक द्वारा उचित सलाह दी गई और उन्हें मुफ्त में दवा भी दिया गया. चिकित्सक डॉ. राजीव ने कहाकि होली के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी गांव आया हूं, अपने मिट्टी के पास, अपनों के बीच आने पर यह मेरा धर्म बनता है कि गांव के लोगों की सेवा की जाए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गांव आने पर अपनों से मिलने के साथ ही इनके स्वास्थ्य जांच की भी जिम्मेदारी रहती है, आप-पास के गांवों से भी लोग आए हैं, सभी से मिलन के साथ ही स्वास्थ्य जांच की गई. इस दौरान कोविड नियमों का ख्याल रखा गया और सभी को कोरोना के बढ़ रहे मामलों से बचने के लिए जागरूक करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई. मौके पर संतोष सिंह, मंटू यादव, बिट्टू यादव और प्रमोद सिंह का सहयोग सराहनी रहा.