गोपालगंज: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया गया

0

गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड के पंचायतो में शिविर लगाकर 45वर्ष से ज्यादा उम्र के लोंगो को कोरोना का पहला डोज दिया गया। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थावे,सहित दो पंचायत भवन इंदरवा,तथा पंचायत भवन सेमरा, पर शिविर लगाकर 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों को कोरोना पहला टीका दिया गया।कोरोना का इंजेक्शन लेने के लिए लोग अपना आधार कार्ड के साथ केंद्रों पर पहुंचे। जबकि 1अप्रैल से  45 वर्ष से ऊपर के लोगों का कोरोना का पहला डोज दिया जाएगा।इसके अलावे शिविर में कोरोना का दूसरे टीका का भी डोज  लोगों को दिया जा रहा है।चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि पूर्व की भांति कोरोना की गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शिविर के दौरान लगभग सेमरा पंचायत में 10,इंदरवा पंचायत में 70,व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थावे में 71 कुल151लोगों का कोरोना टीका लगाया गया।जिसमें कोरोना टीका लेने वाली महिलाएं में पूर्व मुखीया संजू देवी,उप सरपंच मालती देवी,सरिता देवी, निशा देवी,कुमारी नूतन,कुमारी रूपा,निर्मला देवी,,पूर्व मुखीया डीके सिंह उर्फ देवेन्द्र सिंह, बबन सिंह,नीरज कुमार व  मनोज कुमार  सहित अन्य लोगों को कोरोना का पहला डोज लिया।मौके पर डॉक्टर अविनाश कुमार,संजय सिंह,अंशु कुमार,एएनम रीना कुमारी, राम पति देवी, शारदा देवी,सुभावती कुमारी व मंजू देवी,सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।