गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के एक युवक की गुरुवार की रात दुबई में मौत हो गयी. मृत युवक देउरिया गांव के शंकर सिंह का 23 वर्षिय पुत्र राजेश कुमार सिंह था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौत के कारण को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है. परिजनों द्बारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कही जा रही है. परिजनों ने बताया कि राजेश मई 2019 में दुबई गया. वहां सेफ्को इलेक्ट्रो मेकेनिकल एलएलसी कंपनी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. गुरुवार की शाम फोन से सभी लोगों से बात हुई. शुक्रवार की सुबह खबर मिली कि राजेश की मौत हो गयी है. दूबई में आस-पास के गांवों के कई लोग रहते हैं.
उनलोगों ने परिजनों को बताया कि राजेश प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की रात भी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब जब देर तक नहीं उठा, तो अन्य साथी जानकारी लेने उसके कमरे में गये. बिस्तर पर राजेश मरा पड़ा था. उसके शव को देख सभी हैरान रह गये. रात तक सब ठीक था. सबसे बातचीत करने के बाद राजेश अपने कमरे में सोने चला गया और सुबह मृत पाया गया. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि उसकी मौत कैसे हुई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन तथा कंपनी को दी. मौके पर पहुंची दुबई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर शुक्रवार की सुबह राजेश की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. राजेश के पिता और माता का रो-रो कर बुरा हाल है.घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.