परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस बल पर हमला करने के दो मामलों में एक-एक आरोपित को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया. वर्ष 2017 में सकरी में आयोजित महावीरी मेले के दौरान पुलिस पर हमला करने के मामले के एक आरोपित रविभूषण प्रसाद को एसआई उमाकांत यादव ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. मामले में 49 नामजद तथा 250 से 300 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया था. वहीं पिछले वर्ष जून महीने में अरुआं गांव में चोरी की बाइक मिलने की सूचना पर सत्यापन के लिए गई पुलिस पर हमला किया गया था.
इस मामले में अरुआं-पिपरहियां गांव के नौ लोगों को नामजद और 25 से 30 अज्ञात को आरोपित किया गया था. पुलिस नामजद युवकों की गिरफ्तारी और अज्ञात लोगों की पहचान करने में जुटी हुई थी. मामले के फरार चल रहे एक आरोपित अरुआं गांव के अंशु तिवारी को एएसआई शशिभूषण कुमार ने उसके घर से गिरफ्तार किया. अन्य फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने गिरफ्तार आरोपित को सोमवार को जेल भेज दिया.