हसनपुरा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को ले निकली भव्य कलश यात्रा

0
kalash yatra in siwan

कलश यात्रा में 2100 कन्या हुई शामिल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित शिवाला मंदिर के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को ले रविवार को गाजे-बाजे, ढोल नगाड़े, घोड़े के भब्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 2100 कन्याएं शामिल हुई. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर अरंडा काली स्थान चौक, ब्रह्म स्थान के रास्ते प्रखंड मुख्यालय, स्टेट हाइवे-89 सीवान-सिसवन मुख्य पथ के रास्ते, एमएच नगर थाना होते हुए हसनपुरा चौमुहानी, बड़ी बाजार, अरंडा गोला बाजार होते हुये उसरी बुजुर्ग स्थित खुदीदास महाराज घाट पर वाणगंगा में जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल लाया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तत्पश्चात बनारस से पहुंचे आचार्य मृत्युंजय मिश्र, संजय शास्त्री, घनश्याम पांडे, बिजेंद्र पांडे, वागीश शुक्ल के संयुक्त वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तिमय माहौल में सात दिवसीय महायज्ञ की शुभारंभ की गयी. इस दौरान जय श्रीराम, जय श्रीराम, हर-हर महादेव आदि के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. इस यज्ञ के यज्ञमान शिवजी सोनी व उनकी पत्नी राजकुमारी देवी थी. वही बनारस से पधारे कथा वाचक राम कुमार शुक्ल (कृष्णत्री महाराज) के मुखारबिंद से अमृतवाणी की बरसात होगी. यह श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 4 अप्रैल से आगमी 10 अप्रैल तक चलेगा. जहां प्रतिदिन संध्या श्रीराम कथा व मनमोहक झांकी देखने को मिलेगी. मौके पर सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे.