परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत के सुबही गांव के डीलर दिलीप सिंह के यहां सिसवन बीडीओ सूरज कुमार सिंह एवं एमओ राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से खाद्यान्न स्टाक कि जांच की. बीडीओ सुरज कुमार सिंह ने बताया कि एसडीओ से प्राप्त निर्देश के आलोक में यह जांच की गई.जिसमें जांच के दौरान 110 बोरा गेहूं पाया गया जबकि स्टाक मे 120 बोरा गेहूं होना चाहिए. आपको बताते चलें कि दिलीप सिंह की राशन दुकान का लाईसेंस रद्द है तथा उनपर चोरी से खाद्यान्न बेचने की प्राथमिकी दर्ज है.
विज्ञापन