छपरा : सारण जिले के सभी अधिकारी एवं सरकारी कर्मियों के संपत्ति का ब्यौरा सरकार सरकार ने सार्वजनिक कर दिया है, जिसे सारण एनआईसी पर देखा जा सकता है,उसके साथ ही उनके विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है , वेबसाइट पर वार्षिक संपत्ति का ब्यौरा वित्तीय वर्ष -2020 – 2021 को अपलोड किया गया है।सारण के जिला अधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के बचत खाते में 1 लाख 58 हजार 259 रूपए है , इसके अलावा 2 लाख 50 हज़ार रूपए की एलआईसी है, जबकि उनकी पत्नी साईं एस के पास अलग से कोई संपत्ति नहीं है, जबकि आश्रित ईरा देवरे के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 6 लाख 64 हजार 800 रुपए हैं, सारा देवरे के पास सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1 लाख 49 हज़ार रूपए है , डीएम के पास पांच लाख का सोने का जेवर एवं 2 लाख़ 60 हज़ार रूपए के हीरे का जेवर है, उन्होंने अभी तक किसी प्रकार का लोन नहीं लिया है ।
सारण जिलाधिकारी के पास 7 लाख 60 हज़ार के हीरे जेवरात, एक भी चार पहिया वाहन नहीं, 2008 मॉडल के एक बाईक है
विज्ञापन