परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना से बचाव के तहत चल रहे वैक्सीनेशन कार्य को लेकर जिला से प्रखंड प्रशासन से काफी तत्पर है. इसी कड़ी में मंगलवार को बड़हरिया प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह एडीएम आयुष आनंद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया के वैक्सीनेशन सेंटर, नूराछपरा में बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बालापुर गांव स्थित पंचायत सरकार भवन (एचडब्ल्यूसी, बालापुर) का निरीक्षण किया. विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय से सटे नूराछपरा में दो भाइयों के कोरोना संक्रमित पाये पाने के बाद नूराछपरा में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.
निरीक्षण के दौरान एडीएम आयुष आनंद ने वैक्सीनेशन सेंटर पर चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया व वहां मौजूद लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित किया. एडीएम श्री आनंद के साथ बीडीओ अशोक कुमार, बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी, एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो, डॉ वसी अहमद,रजनीश रंजन, जीएनएम मनीषा कुमारी, एएनएम सीता कुमारी, अनिता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि शंभू शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. एडीएम श्री आनंद यहां के टीकाकरण संबंधित व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आये.