सिसवन: बैंक से पैसा निकालने जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत, एक घायल

0
sadak durghantana

थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के समीप सिसवन-सीवान स्टेट हाईवे की है घटना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के समीप सिसवन-सीवान स्टेट हाईवे पर बुधवार की दोपहर बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानाकरी के अनुसार भागर गांव निवासी श्रीनिवास साह की 35 वर्षीय पत्नी सरोज देवी अपनी गोतनी ममता देवी पत्नी श्रीभगवान साह के साथ बाइक पर सवार होकर बुधवार को चैनपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालने जा रही थी. बाइक परिवार के एक सदस्य ही चला रहा था. जैसे ही घुरघाट गांव स्थित विद्यालय के समीप पहुंचे, सड़क पर बने ब्रेकर पर बाइक टप गयी. जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों बाइक से गिर गये. हादसे में दोनों महिलाओं को गंभीर चोट लग गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सरोज देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं ममता देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सरोज देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. जानकारी जब सिसवन पुलिस को हुई तब शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजना चाही, लेकिन पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन तैयार नहीं हो रहे थे. गांव के लोग भी परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे. मृत सरोज देवी के एक पुत्री 15 वर्षीय सिमरन कुमारी, दो पुत्र संजीव कुमार 13 वर्ष व युवराज कुमार 8 वर्ष है. तीनों भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल था. वही पत्नी की मौत से श्रीनिवास साह बदहवास थे. बताया जाता है कि देर शाम तक महिला का शव घर पर ही पड़ा था. परिजन रिश्तेदारों के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे.