परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के खिलवा गांव में हुयी मारपीट मामले में महिला इसराववती देवी ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. मारपीट के दौरान नगदी व आभूषण छिनने तथा अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया है. खिलवा गांव निवासी मोहन भगत की पत्नी इसरावती देवी के आवेदन पर गुठनी थानकाण्ड संख्या 87/21 धारा 323, 341, 307, 379, 354, 504 व 34 भादवी के तहत एफआईआर दर्ज किया है.
विज्ञापन
जिसमें गांव के ही कमलेश भगत व इनके पुत्र अभय कुमार, अक्षय कुमार तथा व्यास भगत के पुत्र सुमंत उर्फ गुड्डू कुमार को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

















