गोपालगंज: मीरगंज से सटे नरइनिया के शशि भूषण मिश्रा को जय प्रकाश विश्वविद्यालय से संस्कृत में पीएचडी की डिग्री प्राप्त हुई है| शशि भूषण को संस्कृत विभाग ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। शशिभूषण मिश्रा साहू जैन हाईस्कूल के रिटायर शिक्षक हरिहर मिश्र के भतीजे है| उन्होंने अपना शोधकार्य “संस्कृत वाड़गय में प्रतिपादित अवतारवाद : एक समीक्षात्मक अध्ययन” विषय पर पूर्ण किया है।
यह शोध कार्य उन्होंने राजा सिंह महाविद्यालय सीवान के प्राचार्य प्रो डॉ उदय शंकर पांडेय के निर्देशन में पूर्ण किया है। 26 फरवरी को पीएचडी अवार्ड को लेकर साक्षात्कार का आयोजन किया गया. उसके उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने परिजनों व गुरूजनों दिया हैं। वर्तमान में शशि भूषण मिश्रा मीरगंज शहर के साहू जैन बालिका हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनके इस कार्य के लिए उनके मित्रों और गुरुजनों ने उन्हें बधाई दी है।