हसनपुरा में अगलगी में पांच साल के मासूम बच्ची की झूलसने से मौत

0
dead

छत पर बने पुआल के गांज में बने झोपड़ी में सोयी थी मासूम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के तेलकथु यादव टोला में सोमवार की तड़के दिन के करीब एक बजे हुई अगलगी में ओमप्रकाश यादव की पांच वर्षीय पुत्री गुड्डी कुमारी की झूलसने से मौत हो गयी. छत के उपर पुआल के बना गांज में (झोपड़ीनुमा) में मासूम बच्ची खेलकर वहीं सो गयी थी. तभी अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से पुआल की गांज में आग लग गयी. जिससे वह उसी में झूलस गयी. आग की लपटे देख कर ओमप्रकाश सहित अन्य ग्रामीण छत पर चढ़कर आग बुझाने लगे. इस बीच परिजन को तनिक भी ध्यान नहीं आया कि गुड्डी छत पर खाना खाकर सोयी है. आग बुझाने के दौरान लोगों को यह पता नहीं चल सका कि इसमें बच्ची है. जब पुआल का मलबे को छत से नीचे फेंका गया तो देखा कि बच्ची झूलस कर मर गयी है. यह देख सभी के होश उड़ गये. बच्ची की झूलस कर हुई मौत की घटना के बाद घर में कोहराम मच गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परिजनों में चीख चित्कार से समूचा माहौल गमगीन हो गया. माता पिता सहित सभी परिजन रोने बिलखने लगे. मृतका दो बहनों व एक भाई में दूसरे नंबर की है. पिता ओमप्रकाश पेंटर का काम करते है. पीड़ित पिता ओमप्रकाश का कहना है कि ठंड के समय में छत के उपर ही एक पुआल का झोपड़ी बनाकर उसी में रहता था. जिस पर गुड्डी बांस के सीढ़ी के सहारे छत पर चढकर कभी कभार वहीं खेलकर सो जाती थी. पीड़ित पिता यह कह कर फफक कर रो पड़े कि उस पुआल को कल मशीन से कटवाने की बात किया था. ताकि भूसा के साथ मिलाकर मवेशी को खिलायेगें. लेकिन इधर होनी को यहीं मंजूर था. घटना की सूचना मिलते ही सीओ प्रभात कुमार व थाने के पुअनि रामाय सोरेन घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की. सीओ श्री कुमार ने कहा का जो भी सरकारी मुआवजा होगा दिया जायेगा. वहीं बच्ची की शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.