परवेज अख्तर/सिवान :
मंगलवार के अहले सुबह बड़हरिया के कैलगढ़ उत्तरी पंचायत के वार्ड नं 9 के मुसेहरी गांव में ट्रैक्टर पर लदे गेहू के बोझे में बिजली के तार के संपर्क में आने से भीषण आग लग गया।बताते चले कि ट्रैक्टर मालिक नबिहाता निवासी मुन्नीलाल गदी अपने ट्रेक्टर पर चवर से गेहूं के लगभग 60 बोझा लाद कर मुसेहरी के रास्ते आ गाड़ी लेकर आ रहे थे। तभी आज लग गया। आज इतना भयानक था कि देखते ही देखते ट्राली पर लदे सभी बोझे को अपने चपेट में ले लिया जिससे सारा बोझा जल कर राख हो गया, आसपास के खेतों में भी तेजी से आग फैलने लगा। आनन फानन में स्थानीय ग्रमीणो के मदद से आग पर काबू पाया गया। गांव के ही मनीष कुमार ने ट्रांसफार्मर का चेंजर गिराकर बिजली को रोक दिया। जिससे आग पर जल्द ही काबू पाया गया। आग बुझाने वाले ग्रमीणो में अफरोज अली, बिट्टू सिंह, प्रमोद सिंह, इमरान अली, सागर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, राकेश, संतोष, आरिफ, मड़ई सिंह साथ ही सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
बड़हरिया: गेंहू का बोझा लदे ट्रैक्टर में बिजली के संपर्क में आने से लगी भीषण आग
विज्ञापन