परवेज़ अख्तर/सीवान:- यूपी- बिहार मुख्य मार्ग पर जिले के गुठनी थाना के तेनुआ मोड़ से आगे धर्मकांटा समीप शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया की जब एक सादे लिबास में बालू वाले गाड़ियों से अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक व्यवसायी की जमकर पिटाई कर दी।और देखते ही देखते मौके पर भगदड़ की स्तिथि कायम हो गई।पुलिस की पिटाई देख अन्य व्यवसायी व स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और रोड़ के बीचो-बीच में दर्जनों वाहनों को लगाकर सड़क जाम कर दिया।पुलिस के खिलाफ जमकर बवाल काटा। आक्रोशित लोग वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष के द्वारा आश्वासन देने पर कि एएसपी कांतेस मिश्र आ रहे हैं तो व्यवसायियों ने सड़क जाम हटा दिया। पूरे घटनाक्रम में करीब दो से तीन घंटा हंगामा चलता रहा।वही इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी नवीन चन्द्र झा ने जाँच के बाद दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।बतादें की यह मामला पुलिसिया तांडव व रिश्वत लेने से सम्बंधित का बताया जा रहा है।आक्रोशितों का कहना था की उक्त थाने के पुलिस पदाधिकारी द्वारा लगातार कई दिनों से मुख्य सड़क पर चलने वाली बालू वाली ट्रक को घेर कर मोटी रकम की उगाही करते थे।जिसके चलते लोगों में उनके प्रति काफी आक्रोश था। बहरहाल मामला चाहे जो हो उक्त घटना शुक्रवार को पुरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
गुठनी में अवैध वसूली को लेकर जमकर हंगामा,सड़क जाम
विज्ञापन
good work and Nice news Blog
Comments are closed.