सिवान में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
  • 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की हुई एनसीडी स्क्रीनिंग
  • आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने किया योगाभ्यास
  • आयुष्मान भारत के तीसरे वार्षिकी पर हुआ तमाम गतिविधियों का आयोजन

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान भारत के तीसरी वार्षिकी पर तमाम गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सेविका व स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कर्मियों ने खुद स्वस्थ व फिट रखने के लिए योगाभ्यास किया. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी इमामुल होदा ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार गतिविधियों का आयोजन किया गया है. इस दौरान सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 30 से अधिक उम्र के व्यक्ति के गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग भी की गई है. डीपीसी ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को दैनिक जीवन में योग को अपनाना होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

asha didi

स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है. इससे योग का महत्व और भी बढ़ जाता है. आपकी हर बीमारी का इलाज आप खुद हैं, जो नियमित योग व व्यायाम से ही संभव है. बताया आजकल गलत खानपान व रहन सहन के तरीके में बदलाव से ज्यादा बीमारियां हो रही हैं. योग के माध्यम से हम उन बीमारियों पर काबू पा सकते हैं. सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया 30 जून तक गतिविधियों को करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ जनप्रतिनिधियों के भी गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी. सभी 30 वर्ष अधिक उम्र के व्यक्तियों का फैमली फोल्डर भी बनाया जायेगा. इसको लेकर संबंधित एएनएम को निर्देश दिया गया है.